मकड़ाई समाचार हरदा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व एसडीओपी के मार्ग निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी हरदा के मार्गदर्शन में रविवार को शातिर चोर रोहित पिता मोहन धोबी को संस्कार स्कूल के आगे छिपानेर रोड से 11:00 बजे 65 लीटर कच्ची देसी शराब कीमती 6500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से पूछताछ पर आरोपी द्वारा दिनांक 28/1/2023 को रात्रि में सब्जी मंडी हरदा से रितेश पिता लोक चंद की गोडाउन से ताला तोड़कर काजू बादाम बासमती चावल नारियल गोले की चोरी करीबन ₹31000 रुपए कै माल की चोरी की थी। एवं पंचायती मंदिर से ताला तोड़कर एक पीतल का घंटा एवं ₹ 500 नगर चोरी किए थे। आरोपी से चोरी किया हुआ माल बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया यहां से आरोपी को हरदा जेल निरुद्ध किया शातिर चोर रोहित धोबी से चोरी का माल 36 घंटे में बरामद कर लिया गया गया आरोपी को पकड़ने में मुख्य भूमिका सहायक उपनिरीक्षक संजय ठाकुर प्रधान आरक्षक करण साहू आरक्षक शैलेंद्र ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। हम आपको बता दे की किराना दुकान में हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।