हरदा: भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश जिला हरदा के 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के कार्यक्रम संयोजक एवं शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक बसंत सिंह राजपूत ने बताया कि बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 13 से 25 अप्रैल तक स्वच्छता,सेवा, संगोष्ठियों आदि का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम योजनांतर्गत हरदा जिले के हरदा नगर मंडल,ग्रामीण मंडल के ग्राम मोहनपुर में खिरकिया मंडल के छीपाबड़ में तथा हंडिया मंडल के ग्राम चीराखान में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर तथा मूर्ति का जल अभिषेक किया गया एवं शाम के समय रंगोली बनाकर दीप उत्सव मनाया गया।
आज दिनांक 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में हरदा नगर मंडल द्वारा सामाजिक समरसता खिचड़ी एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा सामाजिक समरसता खिचड़ी एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।
तथा भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया गया ।
जिला अध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने हमेशा सामाजिक समरसता, सद्भावना के साथ-साथ शिक्षित संगठित एवं सामर्थ्यवान समाज,देश का आहवान किया , हम सभी को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर हरदा मंडल अध्यक्ष श्री नितेश बादर ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब संपूर्ण राष्ट्र के प्रेरणा के केंद्र है, उनके आदर्श मय जीवन से हम सभी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनसुख लोहाना ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। तथा बसंत सिंह राजपूत ने संविधान प्रस्तावना का वाचन किया।
इस अवसर पर डॉ श्रीरंग मजूमदार, अशोक जैन,जिला उपाध्यक्ष राजू कमेडिया,SC मोर्चा अध्यक्ष मनीष निशोद, सोशल मीडिया संभाग प्रभारी दीपक नेमा,पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष दीपक शर्मा,लक्ष्मण सिटोले,के एल कुशवाह, बलराम काले, कैलाश कुचबंदिया, गौरव काशिव, भूपेंद्र तोमर, योगेन्द्र पटेल, गजानंद डाले,जय प्रकाश त्रिपाठी, अरविंद कुचबंदिया,नागेन्द्र मल्होत्रा,ओमप्रकाश मोरछले, महेंद्र प्रजापति,शुभम इवने, कुंवर सानिया,बलराम काले, नरेंद्र सैनी, पुरुषोत्तम झिंझोरे, रामविलास शर्मा,संतोष किरावर,नितिन सोनकर, अनुराग सोनकर, गोविंद, उन्नत यादव, सुरेंद्र सांवरे,अभिषेक राजपूत, रामबाबू सोनकर, हर्षवर्धन भारद्वाज, अजय अग्रवाल, नर्मदा प्रसाद चौरसिया,अर्जुन भाटिया, गौरव चौहान
विष्णु गोदारा आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई भी की
तथा कार्यक्रम का आभार मंडल महामंत्री सौरभ तिवारी ने व्यक्त किया।