ब्रेकिंग
सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं...

Harda Breaking News: हरदा निवासी बिजली ठेकेदार का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला !

मुलताई : नगर के समीप ग्राम पंचायत कामथ में बालाजी सर्विसिंग सेंटर के पीछे शुक्रवार सुबह बिजली ठेकेदार फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इस संबंध में बालाजी सर्विसिंग सेंटर के पीछे रहने वाले सतीश बारंगे ने डायल हंड्रेड पर सूचना देकर बताया कि उनके घर रहने वाले किराएदार नवनीत गुर्जर उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटके हुए है।

जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी. सतीश बारंगे की मां ने बताया कि जनवरी से नवनीत गुर्जर और वासुदेव विश्वकर्मा दोनों किराए से उनके घर ऊपर वाले ब्लॉक में रह रहे थे। आज सुबह भी करीब 8:30 बजे पीने के पानी की गुंडी देने के लिए नवनीत गुर्जर नीचे उतरा था. जिसके करीब 1 घंटे बाद मकान मालकिन ऊपर कमरे में पहुंची तो उसे नवनीत गुर्जर फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया. वह उसे फांसी के फंदे पर लटका हुआ देख कर घबरा गई. उन्होंने तत्काल अपने पुत्र सतीश बारंगे को जानकारी दी और उन्होंने डायल हंड्रेड को सूचना देकर बुलवाया।
नवनीत गुर्जर के फांसी के फंदे पर लटके मिलने की सूचना उनके साथ काम करने वाले सुपरवाइजर वासुदेव विश्वकर्मा को लगी, वह भी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए |

इधर चारखेड़ा से उनके परिवार के लोग मुलताई पहुंच गए –

- Install Android App -

नवनीत पिता अशोक गुर्जर निवासी चारखेड़ा हरदा टिमरनी पिछले 2006 से मुलताई क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाने में ठेकेदारी का काम कर रहे थे. विभिन्न कॉलोनीयो और प्लांटो पर उनके द्वारा ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं। फिलहाल उनका परिवार इंदौर में रहता है, उनकी शादी हो चुकी थी। और परिवार के लोग चारखेड़ा में भी रहते है।

बताया जा रहा है की कमरे में कुछ कागज भी मिले है, फिलहाल उनमें क्या है इस संबध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इनपुट@बैतूल समाचार