ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

हरदा : कलेक्ट्रेट व अन्य कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया गया

हरदा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने कलेक्ट्रेट में व कलेक्टर निवास पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्री के.सी. परते, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव नागू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। इसके अलावा जिले के सभी शासकीय कार्यालयों व स्कूलों में भी तिरंगा फहराया गया।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री गर्ग ने शहीदों के स्मारकों पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये – कलेक्टर श्री गर्ग ने अपने निवास पर ध्वजारोहण के बाद नगर पालिका परिसर में स्थित अमर शहीद ज्योति स्थल पर पहुँचकर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के शहीदों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया भी मौजूद थे। इसके अलावा कलेक्टर श्री गर्ग ने घण्टा घर स्थित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होने अन्नापुरा स्कूल में पहुँच कर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। कलेक्टर श्री गर्ग ने मण्डी परिसर में स्थित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।