ब्रेकिंग
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में छाया घना कोहरा!  जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast

हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

हम होंगे कामयाब अभियान” का जिले में सफल क्रियान्वयन करें

हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिला स्तरीय “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” समिति की बैठक में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की हरदा जिले में “हम होंगे कामयाब अभियान” का सफल क्रियान्वयन करें । उन्होंने कहा कि सरकार ने जेंडर हिंसा की रोकथाम के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान प्रारंभ किया है।

- Install Android App -

उन्होंने बाल विवाह रोकने तथा लिंगानुपात में सुधार के लिए भी जिले में जागरूकता अभियान प्रारंभ करने की आवश्यकता बताई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” से संबंधित शपथ भी दिलाई। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच पी सिंह तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों के कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराया जाए। उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की माताओ को मिलने वाली मजदूरी का समय पर भुगतान हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण निर्धारित समय पर कराया जाए।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण कराकर उन्हें और अधिक आकर्षक बनाया जाए, ताकि बच्चे वहां आने के लिए आकर्षित हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि हितग्राहियों को समय पर मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विकासखंड स्तर पर ट्रेनिंग कराई जाए, जिसमें उन्हें डाटा फीडिंग एवं विभागीय गतिविधियों के बारे में भी बताया जाए। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में भूमि उपलब्ध है, वहां पोषण वाटिका विकसित की जाए।