ब्रेकिंग
टिमरनी: खेत में पानी दे रहे 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से हुई मौत Harda news: कलेक्टर श्री जैन ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 10 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म...

हरदा: ठेकेदार ने भुगतान न होने से किया कार्य बंद। निर्माण स्थल पर पोस्टर लगाकर दी सूचना

हरदा। लोक निर्माण विभाग हरदा द्वारा मगरधा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का काम मय क्वार्टर निर्माण के साथ 236 लाख रुपये में निर्माण एजेंसी गणेश कुमार मोदी को सौंपा था। 21 सितंबर 2023 को शुरू किए कार्य मे आज दिनांक तक ठेकेदर को एक रुपये का भुगतान न होने से उसने निर्माण स्थल पर फ्लेक्स लगाकर काम बंद करने तथा बंद करने का कारण की जानकारी सार्वजनिक की है।

फिलहाल ठेकेदार को राशि न मिलना, विभाग द्वारा इस मामले में खामोश होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

◆ क्या है कार्य बंद पोस्टर –

 

भुगतान न होने से कार्य बंद करने बाबद सूचना

-: कार्य का नाम :-

- Install Android App -

मगरधा जिला हरदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मय 1G एवं 1H टाईप क्वाटर का निर्माण कार्य

कार्य की लागत – 236 लाख रुपये

कार्य पालन यंत्री (भवन) लोक निर्माण विभाग हरदा

 

अनुबन्ध क्र. 02/डी.एल. 2023-24 कार्यादेश दिनांक – 21/09/2023

उपरोक्त निर्माण कार्य का भुगतान लगभग 7 माह से लेना लम्बित है। विभाग द्वारा एक रूपये का भी भुगतान नहीं किया गया है। विभाग को बार बार निवेदन पश्चात भी भुगतान हेतु कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया गया है। अतः निमार्ण कार्य बंद किया जाता है। विभाग द्वारा भुगतान के पश्चात ही आगे निर्माण कार्य किया जाना संभव हो सकेगा।

निर्माण ऐजेन्सी- गणेश कुमार मोदी ठेकेदार