ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट...

Harda News: दुर्घटना पीड़ित परिवारों को अब तक 70.75 लाख रु. की राहत राशि दी गयी

हरदा : गत मंगलवार को हरदा नगर के बैरागढ क्षेत्र में पटाका फैक्ट्री में हुई अग्नि दुर्घटना में पीडित परिवारों को शनिवार तक राहत राशि रू. 70,75,000/- का वितरण उनके बैंक खातों में किया चुका है । कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि पीडित परिवारों को वितरित राहत राशि में राजस्व पुस्तक परिपत्र की कंडिका 6(4) के प्रावधानों अनुसार राशि रू. 44,00,000/- (चैवालिस लाख), तथा अन्य मदों से राशि रू. 26,75,000/- (छब्बीस लाख पिचहत्तर हजार) इस प्रकार कुल राशि रू. 70,75,000/- का वितरण किया गया है । इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा पीडित परिवारों को चिकित्सकीय सहायता, आश्रय व्यवस्था, खाद्यान्न वितरण तथा अन्य आवश्यक सुविधायें निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है । इसके साथ-साथ संयुक्त सर्वे दल द्वारा घटनास्थल की परिधि में पीडित परिवारों को हुई चल अचल सम्पत्ति की क्षति का सर्वे कार्य प्रभावितों के समक्ष में पूर्णता की ओर है । इसके साथ-साथ 500 मीटर की परिधि में प्रभावित परिसम्पत्तियों तथा प्रभावित व्यक्तियों का सर्वे भी पूर्णता की ओर है । सर्वे उपरांत राहत राशि का निर्धारण अतिशीघ्र किया जावेगा, जिसका वितरण भी प्रभावितों के बैंक खातों में अतिशीघ्र किया जावेगा । दुर्घटना स्थल से 1 कि.मी. परिधि में भी हुए नुकसान व क्षति का सर्वे कार्य वर्तमान में प्रचलित है । प्रभावित व्यक्तियों को संयुक्त सर्वे दल के प्रतिवेदन के आधार पर नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराई जावेगी। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि सर्वे कार्य से कोई भी प्रभावित व्यक्ति असंतुष्ट हो, तो वह जिला प्रशासन से दूरभाष नंबर – 9329330118 / 07577-223955 पर संपर्क कर सकता है ।