हरदा : जिला प्रशासन द्वारा हरदा की नगरीय सीमा के अंतर्गत बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम में घटित अग्नि दुर्घटना में गुमशुदा की तलाश के लिये दूरभाष नम्बर जारी किये है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिये एसडीएम हरदा के.सी. परते के दूरभाष नम्बर 9425042205, तहसीलदार हरदा श्रीमती लवीना घाघरे के दूरभाष नम्बर 7509756213 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक पंकज खत्री के दूरभाष क्रमांक 8770162348, पटवारी झनकलाल पंवार के दूरभाष क्रमांक 9746489702 तथा पटवारी उदयसिंह उइके के दूरभाष क्रमांक 9977360806 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
फटाका फैक्ट्री में विस्फोट की सम्पूर्ण जांच हेतु तीन सदस्यीय समिति गठित –
राज्य शासन द्वारा हरदा के ग्राम बैरागढ़ थाना सिविल लाईन में फटाका फैक्ट्री में विस्फोट की सम्पूर्ण जांच के लिये तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। प्रमुख सचिव गृह श्री संजय दुबे इस समिति के अध्यक्ष नियुक्त किये गये है। समिति में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता श्री जयदीप प्रसाद तथा सचिव लोक निर्माण विभाग श्री आर.के. मेहरा को सदस्य नियुक्त किया गया है। यह समिति सम्पूर्ण घटना के कारणों की विस्तृत जांच, आयुध अधिनियम के तहत विस्फोटकों का संधारण एवं मध्यप्रदेश औद्योगिक नियोजन संशोधन अधिनियम 1961 में निहित प्रावधानों के पालन की समुचित कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। समिति इन बिन्दूओं पर जांच करेगी कि किन परिस्थितियों में घटना घटित हुई, घटना के लिये प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दोषी अधिकारी कर्मचारी कौन थे। इसके अलावा समिति घटना की पुनरावृत्ति न होने के संबंध में अपनी अनुशंसाएं भी देगी।