हरदा जिले में बैलगाड़ी के आगे तिरंगा लहराते हुए और पाकिस्तान के झंडे को घसीटते हुए ग्राउंड पर बैल जोड़ी को दौड़ाया
साला बेड़ी की बैलगाड़ी विजेता और छोटी हरदा की बैल जोड़ी उपविजेता रही
दर्शको ने भारत माता के जयकारे लगाए
विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता जेवल्या कृषि फार्म फोर लाइन बायपास हरदा में आयोजित की गई दौड़ प्रेमी विजय जेवल्या ने बताया कि भारत वर्ष में बैलगाड़ी दौड़ किसानों का सबसे बड़ा शोक है जिसमें हरदा जिले में पहली बार निशुल्क एंट्री फीस रखी गई जिसमें 61बैल जोड़ी ने हिस्सा लिया, और इसमें दौड़ का शौक रखने वाले 35 लोगो ने इसमें अपनी ओर से लगफग 1लाख रुपय का सहयोग किया गया
फोर लाइन बायपास पर निशुल्क एंट्री फीस रखी गई
इसमें छोटू पटेल धनवानी, ओम पटेल कायागाव,जगदीश पटेल उड़ा, राजेश पवार जामली, राजु जेवल्या छोटी हरदा, दीपक पटेल टैमलाबाड़ी, रवि मातवा देवास,रामपाल सिरोही और सभी दौड़ ग्रुप हरदा टीम द्वारा ये आयोजन रखा गया इनके विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ
इन्होंने जीता इनाम
जिसमें पहला इनाम 51000रुपए का अखिलेश पटेल सालाबेड़ी और राजकुमार पटेल टाकलखेड़ा की बैलजोड़ी ने जीता, दूसरा ईनाम 31000 रुपए यशवीर जेवल्या छोटी हरदा और कमल पटेल काटाफोड की बैल जोड़ी ने जीता, तीसरा पुरस्कार 21000 तिलक पटेल डेहरिया और सुख लाल नारवे रजोरा की बैल जोड़ी ने जीता, और चौथा इनाम 11000रुपए ओमप्रकाश बेनीवाल धनगाव और अशोक बेनीवाल जामली की बैलजोड़ी ने जीता दौड़ में विसिल मास्टर की भूमिका श्याम भैया नकतराखाफा ने निभाई, निर्णायक की भूमिका आदरणीय पप्पू पटेल रूंदलाय और सत्यनारायण बाबल टेमलाबाड़ी ने निभाई