ब्रेकिंग
कोलकाता फिर शर्मसार: ला कालेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म: मुख्य आरोपी टीएमसी का नेता, पुलिस ने 3... देश मे मानसून हुआ सक्रिय: मप्र,राजस्थान महाराष्ट्र समेत 31 राज्यों में बारिश का अलर्ट  हंडिया: बुजुर्ग महिला घरेलू बिजली मीटर कनेक्शन के लिए परेशान,  ग्राम पंचायत के द्वारा NOC नहीं दी जा... हरदा जिले के 660 हितग्राहियों को 742.8 लाख रूपये ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये! रीजनल इंडस्ट्री, स्कि... Harda news: सभी अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधि... पंचायत उप निर्वाचन के लिये मतदान 22 जुलाई को होगा सीएम मोहन यादव के काफिले के 19 वाहनों में डीजल डलवाया, पंप पर मिलावटखोरी , सभी वाहनों में आधा डीजल... संभागायुक्त श्री तिवारी ने एसडीएम व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया समधन से आशिकी पड़ीं महंगी, बंधक बनाकर की पिटाई उतारा आशिकी का भूत, पुलिस ने बंधक बनाकर पीटने पर 12 लो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

हरदा/ इंदौर: थाना छीपाबड़ पुलिस और क्राईम ब्रांच इंदौर ने की संयुक्त कार्यवाही 13 वर्षो से फरार इनामी बदमाश को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार!

हरदा एसपी ने रखा था आरोपी पर 1,000/- रु. का उद्घोषित इनाम

हरदा। इंदौर: शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा फरार आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन में संगीन अपराधों में फरार आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।

- Install Android App -

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार उक्त अपराध में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही थी

। इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि (1).राजू उर्फ़ बबलू पिता हीरालाल कोरकू उम्र 38 साल नि. भोलेनाथ मंदिर के पास गोरी नगर इंदौर स्थाई -जोगा खुर्द हंडिया जिला हरदा है, थाना छीपाबड़ जिला हरदा के अपराध में पिछले 13 वर्षों से फरार होकर आज दिनांक तक फरार चल रहा था आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनव चोकसे हरदा द्वारा 1,000/- रु. के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई थी ।आरोपी को क्राइम ब्रांच व थाना छीपाबड़ जिला हरदा की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपी पर उक्त अपराध घटित करने पर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट.का कायम किया गया था जिसपर अग्रिम कार्यवाही थाना छिपाबढ़ जिला हरदा द्वारा की जा रही है।