हरदा: JNU प्रेसिडेंट धनंजय और छात्र नेता लीलाधर बिरसा मर्रपा 4 नवंबर को करेगे प्रेस कांफ्रेस डॉ. भरत काटकर ने प्रोफेसर से की थी गाली गलौच! छात्र नेताओ ने डॉक्टर काटकर के पुतला दहन की दी थी चेतावनी
हरदा। शहर के डॉक्टर भरत काटकर के द्वारा अपेंडिक्स के मरीज अर्जुन का गलत तरीके से ऑपरेशन किया था। इस आपरेशन में दो लाख रुपए लेने का भी आरोप मरीज के परिजनों ने लगाया था। उसके बाद भी मरीज की हालत बिगड़ती गई। जिसका इलाज भोपाल एम्स में चला। इलाज में लापरवाही को लेकर मरीज के चाचा सुनील कुमार जो कि देहली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है।।उनके द्वारा जब डॉक्टर भरत काटकर से चर्चा की गई तो। डॉक्टर के द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गालियां दी गई। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त घटना से आहत होकर प्रोफेसर सुनील ने हरदा एसपी और कलेक्टर को पत्र लिखकर डॉक्टर पर FIR की मांग की थी। लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही डॉक्टर के खिलाफ नहीं हुई है।
सोमवार 4 नवबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र नेता लीलाधर बिरसा मर्रपा और JNU प्रेसिडेंट धनंजय हरदा आयेगे। दोपहर 3 बजे भीम आर्मी जिला कार्यालय छिपानेर रोड हरदा में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।