हरदा। जिले के साहित्यकार ज्ञानेश चौबे की माताजी का आज प्रातः दुखद निधन हो गया। वो अल्प समय से बीमार थी। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे स्थानीय मुक्तिधाम पर किया जायेगा ।
प्रदीप चौबे, ज्ञानेश चौबे(प्राचार्य साधना) प्राणेश् चौबे, शरद चौबे ,राजेश चौबे की पूज्य माताजी श्रीमती कमला देवी चौबे धर्मपत्नी स्व नर्मदा प्रसाद जी चौबे का अल्प बीमारी के बाद आज प्रातः देहांत हो गया है ।
शव यात्रा आज 26 अगस्त जन्माष्टमी सोमवार ,को उनके निज निवास खेड़ीपुरा आजादगंज से संध्या 4:00 बजे निकलेगी।