ब्रेकिंग
क्षेत्रवासियों व कांग्रेस जनों द्वारा धूमधाम से मनाया हरदा विधायक डॉ. दोगने का जन्मोत्सव, मां नर्मदा... हंडिया: बस स्टैंड चौराहा अतिक्रमण की चपेट में अब तो जाम की बन रही स्थिति , तहसीलदार और ग्राम पंचायत ... मऊगंज: ASI की हत्या, तहसीलदार के हाथ पैर तोड़े, घटना पर सीएम सख्त हमलावरो पर कठोर कार्रवाई के दिए आ... मप्र :  आसमान में छाये बादल मौसम में आया बदलाव, एक दर्जन जिलों में हो सकती है बारिश ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में आधी रात मे लगी आग : 150 से अधिक लोगो को बाहर निकाल कर बचाया एआर रहमान को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में किया भर्ती,  वकीलो के चक्काजाम के दौरान आम लोगो की भी हुई फजीहत! वकीलों ने टी आईं और उनके ड्राईवर को पीटा। वकीलों... हरदा. नपा तत्कालीन सीएमओ सहित दो अन्य पर सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज, नपा से ठेकेदार की निर्माण कार... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे BHRC ग्रुप हरदा: तीन चार साल से घुटनों के दर्द से परेशान बुजुर्ग शारदा बाई का आयुष्मान योजना के तहत ...

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में की नीमगांव में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण एवं क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों के निर्माण कार्य कराये जाने की मांग

हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा म.प्र. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हरदा जिले के ग्राम नीमगांव में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण कार्य, ग्राम बून्दड़ा से ग्राम धुरगाड़ा सड़क मार्ग को जोडने, ग्राम अबगांव भैरोपुर मार्ग दाना बाबा के पास से नहर के रास्ते होकर ग्राम भुन्नास तक सड़क निर्माण कार्य, गोगिया नहर से सन्यासा तक सड़क निर्माण कार्य, ग्राम सांगवा से सारसूद तक सड़क निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की गई है।

- Install Android App -

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा सदन में ध्यान आकार्षण सूचना प्रस्तुत कर कहा गया कि मेरे पिछले विधायकीय कार्यकाल वर्ष 2013 से 2018 के दौरान हरदा जिले के ग्राम नीमगांव में स्टेडियम निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित था। जो की आज दिनांक तक नहीं बन सका है। जिसके कारण हरदा की खेल प्रतिभाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं ग्राम बून्दड़ा से ग्राम धुरगाड़ा तक सड़क मार्ग, गोगिया नहर से ग्राम सन्यासा तक सड़क मार्ग, ग्राम सांगवा से ग्राम सारसूद तक सड़क मार्ग, ग्राम अबगांवकलां भैरोपुर मार्ग दाना बाबा के पास से नहर के रास्ते होकर ग्राम भुन्नास तक सड़क मार्ग निर्माण कार्य काराये जाना अति आवश्यक है।

उपरोक्त समस्त सड़क मार्ग पूर्णतः कच्चे है बारिश के मौसम में उक्त मार्गों पर किचड़ हो जाने से आवागमन पूर्णतः बंद हो जाता है। जिसके कारण समस्त क्षेत्रवासियों वा किसानों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। इस हेतु मैं सरकार से यह अनुरोध करता हँू कि ग्राम नीमगांव में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण कार्य सहित उपरोक्त समस्त सड़क मार्गों का निर्माण कार्य अतिशीघ्र कराया जाना सुनिश्चित करे जिससे युवा खिलाड़ियों, क्षेत्रावासियों व किसानों को अच्छी सुविधा मिल सके।