कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश
हरदा / आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने 22 जनवरी को हरदा जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, वाईन शॉप एवं भांग, भांगघोटा एवं देशी भाण्डागारों को बंद रखने के लिए शुष्क दिवस घोषित करने संबंधी आदेश जारी कर दिये हैं।
कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने तथा शुष्क दिवस के दौरान गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मदिरा, वाईन एवं भाग के विक्रय एवं भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए है।