हरदा : नेशनल हाइवे ढाबा संघ ने आज केंद्रीय मंत्री दुर्गादास को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें मांग की गई कि टेमागांव से हंडिया के मध्य आ रहे सभी रेस्टोरेंट ढाबे जो कि नेशनल हाइवे के किनारे है।
और वह उनकी निजी संपति है जो कि हाइवे बनने से पहले की है अब इस हाइवे पर अपने खेत या अपने ढाबे एक दुकान पर जाने के लिए नेशनल हाइवे अधिकारी के द्वारा नोटिस देकर राशि जमा करने का कहा जा रहा है।
,किसानों और ढाबे प्रतिष्ठान के सभी लोगों का कहना है कि रास्ते और खेत हमारे है और उसके लिए इतनी बड़ी फीस देना उचित नहीं है।
और इस राशि में छूट देना चाहिए और सभी को निशुल्क इस्तेमाल की अनुमति मिलना चाहिए। केंद्रीय मंत्री और सांसद दुर्गादास ने कहा कि समस्या का निवारण किया जायेगा ।पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी आश्वासन दिया है कि कोई भी राशि कोई अधिकारी नहीं लेगा और सबको व्यवसाय करने दिया जाएगा। इस मौके पर नितेश देवराले,मोहित जायसवाल,रोहित भाटी,मनीष जाट,राजेंद्र सारण,मोहन भाटी आदि मौजूद रहे।