हरदा/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबन्धक ने कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कंट्रोल रूम तथा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से प्राप्त सूचना व शिकायतों के निराकरण के लिये अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे है। उन्होने उप महाप्रबन्धक श्री अभय कुमार गोप को हरदा उत्तर संभाग अंतर्गत सम्पूर्ण हरदा विधानसभा क्षेत्र, विद्युुत वितरण केन्द्र हरदा शहर, हरदा उत्तर, हरदा दक्षिण व मसनगांव का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार उप महाप्रबन्धक श्री संदीप शाक्य को हरदा दक्षिण संभाग सम्पूर्ण टिमरनी विधानसभा क्षेत्र विद्युत वितरण केन्द्र करताना, टिमरनी, सिराली व रहटगांव का दायित्व सौंपा गया है।
जारी आदेश अनुसार उप महा प्रबन्धक श्री राय सिंह मालवीय व सहायक प्रबन्धक श्री चन्द्रकांत ठाकुर को सभी 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र, प्रबन्धक श्री एन.डी. लवानिया को हरदा उत्तर उपसंभाग व हरदा दक्षिण विद्युत केन्द्र, प्रबन्धक श्री अंकित पटेल को टिमरनी उप संभाग तथा प्रबन्धक श्री राकेश सिलोरिया व सहायक प्रबन्धक श्री नीरज लूनिया को सम्पूर्ण हरदा शहर से संबंधित सूचनाओ व शिकायतों के निराकरण के दायित्व सौंपे है। इसके अलावा सहायक प्रबन्धक श्री पवन बारसकर को विद्युत वितरण केन्द्र हरदा उत्तर, सहायक प्रबन्धक श्री एन.डी. लवानिया को विद्युत वितरण केन्द्र हरदा दक्षिण, श्री प्रदीप कुमार ढोले को मसनगांव, श्री तरूण वर्मा को खिरकिया, श्री आर.के. मेश्राम को चारूवा, श्री संदीप डूडी को करताना, श्रीमती मोनिका सिंह को टिमरनी, श्री योगेश गौर को सिराली तथा श्री उपेन्द्र मीणा को रहटगांव का दायित्व सौंपा गया है। उन्होने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी निर्धारित मुख्यालय पर रह कर विद्युत प्रदाय की निरन्तर आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे
।