ब्रेकिंग
Harda kheti kisani: भारतीय किसान संघ तहसील हरदा ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम SDM ... हरदा: सिर्फ बेटी वाले परिवारों को स्कूल, कॉलेज, होटल व नर्सिंग होम्स में मिलेगी छूट:  शासकीय कार्याल... Big news harda: शीत लहर के कारण 14 जनवरी को स्कूलों में रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश। Hero Splendor Plus New Price: अब महंगी हुई भारत की सबसे पॉपुलर बाइक, जानें नए दाम और खासियतें हरदा: संगठन महापर्व जिला निर्वाचन का अंतिम चरण पूर्ण!  11 से 25 जनवरी तक मनाया जाएगा संविधान गौरव द... MP Kisan News: मकर संक्रांति पर किसानों के लिए खुशखबरी, खाते में आ सकते हैं ₹150 प्रति हेक्टेयर! Gold Silver Rate Today: मकर संक्रांति से पहले सोने की कीमतों में गिरावट, जानें 24 कैरेट और 22 कैरेट ... Sariya Cement Today Price News: मध्य प्रदेश में बढ़ीं सरिया और सीमेंट की कीमतें, जानिए आज का रेट MP Atithi Shikshak Bharti 2025: मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, अंतिम तिथि 31 जनवरी! तुरंत ... PM Awas Yojana Survey 2025: ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए खुशखबरी, जानिए कैसे जुड़वाएं सूचि में अपन...

Harda news:एक शाम राम के नाम’ कार्यक्रम में किया मजदूरों का सम्मान,,कवियों ने कविता पाठ कर श्रोताओं को हँसाया गुदगुदाया,

मकड़ाई समाचार हरदा। राष्ट्रीय कवि संगम की जिला इकाई हरदा द्वारा मजदूर दिवस पर बड़ा मंदिर चौक पर रात 8 बजे से एक शाम राम के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ कार्यक्रम में देश के ख्यातिनाम कवि और कवियत्रीगण शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम व पवनपुत्र हनुमान जी व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।सभी कवियों ने अपने रचना पाठ के प्रारंभ में एक रचना भगवान श्रीराम पर सुनाई और वातावरण को भक्तिमय किया। प्रारंभ में श्री विक्रांत अग्रवाल,श्री जय पुजारी,श्री दिलीप मिश्रा व आशीष गौर द्वारा भगवान राम के भजन सुनाएं।कार्यक्रम के दौरान मजदूर दिवस पर आठ मजदूरों को सम्मानित भी किया गया।कवि संगम के जिला महामंत्री कपिल दुबे और सचिव श्री शिरीष अग्रवाल ने बताया कि उपस्थित सभी कवियों ने देर रात तक अलग अलग रसों से श्रोताओं को गुदगुदाया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ शंभु सिंह मनहर ने यह धरती अमृत वाली है यह धरती है विषपानों की
यह वीर भूमि है श्रीराम की पवन पुत्र हनुमानों की सुनाई।
हास्य कवि एवं संचालक रसिक गुप्ता नई दिल्ली ने पथ प्रदर्शक बनी युगों से, है कलम की धार ही,सार्थक हो जिंदगी बेशक जिएँ दिन चार ही, मोक्ष हम पाएँ न पाएँ, चाहते केवल यही, जन्म भारत में मिले, हम कवि बने हर बार ही।रचना से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।वीर रस के कवि पंकज अंगार ललितपुर उप्र ने भारत में है जो जितना परिवेश हमारे राम का है,संस्कृति का हर इक जीवित अवशेष हमारे राम का है ,कोई बाबर हो या रावण उससे जाके कह दो यह,इसे न लंका समझे वो ये देश हमारे राम का है,,रचना सुनाई,और श्रंगार के मुक्तक से सभी की खूब तालियां बटोरी। वीर रस की कवियत्री निधि तिवारी निशंक बीना ने पुण्य धरा के कण कण में जो बसता अंश राम का है,मानवता के वंश को मिलने वाला दंश राम का है,श्री राम की जय कहने में दिक्कत जिनको वो सुन लें,भरत भूमि पर पलने वाला सारा वंश राम का है,ओज की रचना से समां बांध दिया, हास्य कवि दीपक शुक्ला भोपाल, श्रंगार रस की कवियत्री सुनीता पटेल भोपाल, हास्य कवि मुकेश शांडिल्य टिमरनी, गजलकार श्याम शर्मा सागर,जयकृष्ण चांडक,शिरीष अग्रवाल,लोमेश गौर,कपिल दुबे ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं की वाहवाही लूटी।ओज रस के राहुल राय बनखेड़ी ने वीर बजरंग बली वंदना है बार बार,राम जी के जैसे मेरे ,काज कर दीजीये ,लेखनी में शारदे मां सदा ही बिराजी रहे
ज्ञान का विकास नाथ ,आप कर दीजीये,अभिमानियो का दंभ , लंका जैसा नाश करो राहुल विनम्र रहे ,कृपा कर दीजीये जीवन में लक्ष्य मेरे , सदा सभी पूरे कर
मात चरणों का मुझे दास कर दीजीये, कविता सुनाई।

- Install Android App -

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री आर के दोगने,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, भाजपा नेता प्रह्लाद पटेल, दीपक शर्मा, बलराम काले, सहित महिला समाजसेविका सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।