ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda News: अज्ञात युवक की लाश मिली, कड़ोला नदी के पास पुलिस जांच में जुटी !

अज्ञात युवक की लाश मिली।

हरदा : सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कड़ोला नदी के पास एक युवक की लाश रविवार शाम को स्थानीय लोगो को दिखाई दी। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिलते ही। पुलिस ने मौके कर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। शव को जिला अस्पताल लाया गया। शव को अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखा गया है। जानकारी देते हुए ASI दिनेश शेखावत ने बताया कि अज्ञात युवक की लाश मिली है। फिलहाल शरीर पर चोट के कई निशान नहीं है। युवक के शरीर पर काली टी शर्ट काली लोवर जूते पहने हुए है।

- Install Android App -

युवक की मौत कैसे हुई । पीएम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी लग पाएगी। मृतक युवक के परिवार वालो का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस युवक को पहचानता है। तो वो सिविल लाइन थाना हरदा में शीघ्र संपर्क करे।