Harda News: आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब के तहत 3 प्रकरण में 108 लीटर शराब जप्त
हरदा। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने पर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा अवैध शराव पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशो के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस के द्वारा 03 प्रकरणों में 112 लीटर प्लेन मंदिरा जप्त की गई।
1- मुखविर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम मसनगांव पहुँच बस स्टेण्ड के पास मुखविर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति खडा मिला जिसके पास एक सफेद बोरी में 6 पेटी सफेद प्लेन मंदिरा शराब जो कुल 54 लीटर कीमती 24000 हजार रूपये की जप्त कर अपराध क्रमांक 124/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कामय कर विवेचना में लिया गया। नाम आरोपी – बालकृष्ण पिता गजराज कहार उम्र 36 साल निवासी ग्राम मसनगांव।
2- मुखविर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा खण्डवा रोड अमराई के पास मुखविर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति नीले रंग की स्कुटी से जाते मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसके पास स्कुटी पर 6 पेटी देशी प्लेन मंदिरा शराब की कुल 54 लीटर कीमती 24000 हजार रूपये एवं एक स्कुटी कीमती 20,000 रूपये की जप्त कर अपराध क्रमांक 125/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कामय कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी – मो. शाबिर पिता मो. सफीक उम्र 37 साल निवासी मानपुरा हरदा।
आरोपियों सहित शराब पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका,,,
थाना प्रभारी निरी. संतोष सिंह चौहान, उनि जितेन्द्र बैष्णव, प्र.आर. 26 ब्रजेश साहू, प्र.आर. 24 कुलदीप भदौरिया, आरक्षक 75 प्रदीप मालवीय, आर. 206 उमेश पवार, आर. 237 राहुल वर्मा, आर. 117 राहुल ठाकुर, आर. 361 सुनील शर्मा सैनिक 46 संतोष ओझा, सैनिक 139 सूरज पासी एवं थाना स्टाफ सिविल लाईन हरदा की रही।