ब्रेकिंग
MP Gram Panchayat Bharti 2024: मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत में रोजगार का सुनहरा अवसर, जल्द आएगी भर्... 200 रुपये तक बढ़ सकते हैं सोयाबीन के भाव: जानें क्यों दिख रही है तेजी की संभावना Soyabean Mandi Rate लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के नाम काटे जाने पर बवाल एमपी की राजनीति में गर्माहट, देखे पूरी खबर आज से छठ पूजा प्रारम्भ जानिए क्या है नियम जरुरी बातें!  आइए जानते क्या है छठ पूजा और नियम भाजपा ने खोला योजनाओं का पिटारा, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, युवाओं को नौकरी BJP Menifesto Jharkh... Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List: माझी लाडकी बहीण योजना की लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें पीएम किसान योजना 19वीं किस्त: सरकार ने जारी की तारीख, इस दिन मिलेंगे ₹2000 राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, जानिए पूरी प्रक्रि... देवास: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही: रात्रि गस्त के दौरान 75 नग सागौन से भरा हुआ आइसर वाहन पकड़ा, आरोप... Harda news: जिले में अलग अलग घटनाओं में तीन की हुई मौत! पुलिस जांच में जुटी।

Harda News: कार्यकर्ताओं की मेहनत से बैतुल लोकसभा जीतेंगे प्रत्येक बूथ से मिलेगी कांग्रेस को जीत  – आरिफ मसूदई

हरदा : जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लोकसभा समन्वयक, भोपाल विधायक आरिफ मसूद की अध्यक्षता में दिनांक 19 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई इसी दौरान एवं विभिन्न वक्ताओं ने अपनी बात रखी । बैतूल लोकसभा समन्वयक ने कहा कि हमें जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में अपना-अपना बूथ मजबूत कर जीत हासिल की हैं और आगमी लोकसभा चुनाव में भी प्रत्येक बूथ से कांग्रेस पार्टी की विजय सुनिश्चित करना है |

- Install Android App -

कार्यकर्ता ही कांग्रेस की रीढ़ हैं और सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से इस बार लोकसभा में कांग्रेस का परचम लहराएगा । सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेगी हम सभी अपनी पूरी मेहनत से लोकसभा चुनाव जिताएंगे ।

इस दौरान जिला प्रभारी अवधेश सिंह सिसोदिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, हरदा विधायक डॉ आर के दोगने, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, पूर्व जिला प्रभारी खंडवा ग्रामीण जिलाध्यक्ष अजय ओझा, रामू टेकाम, सदाशिव भंवरिया, डॉ आनंद झँवर, लक्ष्मीनारायण पंवार, हेमंत टाले, यूसुफ बाबा, अरुण जायसवाल, विजय सुरमा, अहद खान, चुन्नीलाल रायखेरे, आमिर पटेल, संजय गोयल, अमर रोचलानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, गोविंद व्यास, गगन अग्रवाल, विनोद पटेल, रामदीन पटेल, विक्रम सिंह चौहान, रविशंकर शर्मा, इकबाल अहमद, राकेश सुरमा, रमेश मालवीय, नेहा वर्गिस, राहुल जायसवाल, मोहन साईं, अजय सिंह राजपूत, योगेश चौहान, काशीफ खान, रमेश सोनकर, धर्मेन्द्र चौहान, अक्षय उपरित, संजय दशोरे, सुनील गीते, रमेश विश्नोई, अजय सिंह सिरोही, नितिन जोशी, अंकित भाटी, सतीश राजपूत, नवल सिंह, इस्माइल खान, राघवेंद्र पारे, विजय पटेल, वीरेंद्र गहलोत, महेश मालवीय, रामअवतार गहलोत, सत्यनारायण राजपूत, मुकेश कलवानीया, मदन गौर, आलोक पारे, अनिल विश्नोई, रामदास भायरे, संदीप गौर, भागवत राजपूत, प्यारेलाल सोलंकी, संजय पांडेय, हरिप्रसाद काजवे सहित सैंकड़ों कि संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित रहें।