Harda News: ताराचंद बेलजी ने कृषि में तकनीकी प्रशिक्षण एवम मिट्टी के जीवाश्म जीव एवं बैक्टीरिया के बारे में किसानो को विस्तृत चर्चा की
हरदा : शिविर के दूसरे दिन ताराचंद बेलजी ने कृषि में तकनीकी प्रशिक्षण एवम मिट्टी के जीवाश्म जीव एवं बैक्टीरिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी साथी 10 से 12 खेतों पर विजिट करके खेतों की मिट्टी के बारे में किसानों को जानकारी दी गई ताराचंद बेलजी का मुख्य उद्देश्य खेती को रासायनिक दावों से छुटकारा दिलाकर किसानों को उन्नतशील बनाना एवं जैविक क्रांति लाना है इनके पास में कई ऐसी पद्धति है जिसमें बिना जुताई निंदाई के बिना मूल प्राकृतिक उपज अधिक दिला सकते है फसलों में आने वाली बीमारी से छुटकारा दिलाना ताराचंद बेलजी के दो दिवसीय शिविर जनवरी 18 एवं 19 तारीख को लाल बहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम में रखा गया था जिसमें कई किसानों ने हिस्सा लिया एवं ताराचंद बेलजी के जैविक खेती से जुड़ने का संकल्प लिया |
