हरदा : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल संचालन के लिये जिले में 15 व 30 सितम्बर तथा 1 अक्टूबर को मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर कुल 14 कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। सूचना पत्र का जवाब संतोषप्रद न होने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने बताया कि जिन अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा के शिक्षक श्री अभिषेक यादव व श्री कमलेश कुमार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराली के शिक्षक श्री अशोक परते व श्री रामौतार रावत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारूवा के शिक्षक श्री रेवाराम कलमे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्री संतोष उइके, शिक्षक श्री महेन्द्र सिंह लोंगरे, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी हरदा श्री प्रतापसिंह धुर्वे, सहायक ग्रेड-3 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग हरदा श्री मनीष गायकवाड़, भारतीय स्टेट बैंक टिमरनी के क्षेत्र अधिकारी श्री अजय यादव, सेंट्रल बैंक रहटगांव के कृषि विकास अधिकारी श्री सुरेन्द्र लाम्बे, कैनरा बैंक श्री वासुदेव पाटिल, स्वास्थ्य विभाग के श्री निखिल यादव तथा श्री विनोद बावसकर शामिल है।