Harda News: फटाका फैक्ट्री ब्लास्ट में पीड़ित परिवारो की मदद करने आगे आया बलाही समाज दी कच्ची खादय राहत सामग्री
हरदा : 6 फरवरी को हरदा फटाके फैक्ट्री मै ब्हुए बलास्ट से आहत हुए कई पीड़ित परिवारो के राहत केम्प आई टी आई कालेज हरदा मै आज बलाही समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उनको कच्ची खादय सामग्री तथा बच्चों को बिस्किट नमकीन आदि के पैकेट वितरित किये उसके पश्चात् घंटाघर चौक हरदा पर दिवंगत आत्माओ की शांति हेतु मौन धारण किया l उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त कर प्रशासन से भी मांग की की भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनरावृति न हो इसके लिए कार्य योजना बनाई जाए। साथ ही। उन्होंने इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी प्रशासन से की।