Harda news: बाइक की चेन में फंसी साड़ी, गिरने से महिला की मौत ,मामी की अंतिम यात्रा में जा रहे थे पति पत्नी
मकड़ाई समाचार हरदा। टिमरनी । शुक्रवार को गोदड़ी निवासी सावित्री मेहरा अपने पति हंसराज मेहरा के साथ बाइक से टिमरनी की ओर आ रही थी। पति-पत्नी अपनी मामी के अंतिम संस्कार यात्रा शामिल होने मृतक सावित्री बाई जा रहे थे। शहर के समीप हरदा उपनहर शाखा से कुछ दूरी पर महिला की साड़ी बाइक की चेन में आकर फंस गई। साड़ी का फंदा महिला के गले में लग गया वह नीचे गिर गई। सिर में गंभीर चोट आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद डायल 100 व पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. केसरी प्रसाद ने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया। डॉ. केसरी ने बताया गिरने से महिला को सिर, कान व चेहरे पर गंभीर चोट आई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।