ब्रेकिंग
अपना मध्यप्रदेश : उल्लास से मनाया जाएगा प्रदेश का 69वाँ स्थापना दिवस सेवा गतिविधियों के साथ मनाया ज... टिमरनी: भादुगांव स्थित गौमुख मठ श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से संत महंतों का हु... इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर कालिसिंध नदी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त ! वाहनों का आवागमन किया बंद!  टिमरनी: 30 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर दी जान,पुलिस ने कमरा किया सील,जांच में जुटी! हंडिया: मकान की छत पर पुताई करने के दौरान 11 केबी लाइन से टकराया युवक हुई मौत! बड़ी खबर : 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी युवक को हुई उम्र कैद की सजा,  हरदा: दलित युवक का आरोप हैंडपंप सुधरवाने का बोला तो भाजपा नेता व उपसरपंच पति ने की मारपीट , अजाक थान... Redmi Flying Camera 5G: टेक्नोलॉजी में उड़ान भरता स्मार्टफोन, फ्लाइंग कैमरा फीचर के साथ शानदार परफॉर्... Hero Destini 125: एक नज़र में जानें इसकी विशेषताएँ और फायदे" जानिए कब लॉन्च होगा Realme 10 Pro 5G: 19 हजार से कम में प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ बेस्ट मिड-रेंज स्मार्...

Harda News: लोकसभा निर्वाचन संबंधी सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें, कलेक्टर श्री सिंह ने नोडल अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश

हरदा : लोकसभा निर्वाचन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी उन्हें सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के घर जाकर मतदान कराने संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होने चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को कम से कम दो-दो बार प्रशिक्षण देने के लिये भी कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान दलों को लाने ले जाने के लिये वाहन व्यवस्था की भी बैठक में समीक्षा की। बैठक में उन्होने 12 अप्रैल को होने वाले द्वितीय रेण्डमाइजेशन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेष दुबे को दिये। उन्होने कहा कि मतदाताओं को मतदाता पर्ची समय से पूर्व वितरित कर दी जाए ताकि उन्हें मतदान के दिन परेशानी न हो। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि जिन वाहनों में इवीएम मशीन लाई व ले जाई जायेगी, उन सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जाए।
जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री सिसोनिया ने बैठक में बताया कि आगामी एक सप्ताह में आदिवासी क्षेत्रों के मतदाताओं और प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। श्री सिसोनिया ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि सभी निर्माण स्थलों पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लैक्स लगवाये जायें। उन्होने लीड बैंक अधिकारी को सभी बैंक शाखाओं में सेल्फी पाइन्ट लगाने के निर्देश भी दिये। श्री सिसोनिया ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिये पेयजल, शौचालय, मतदान केन्द्र में आने व जाने के लिये अलग-अलग मार्ग तथा धूप से बचाव के लिये शेड लगाने की व्यवस्था की जा रही है।