हरदा : जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर शनिवार से रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नामांकन जमा होना प्रारंभ हो गया है। नामांकन भरे जाने की यह प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक सुबह 10:30 से 3:30 तक रहेगी। विधानसभा क्रमांक 135 हरदा के नामांकन एसपी. बंगले के सामने तहसील कार्यालाय में भरे जा रहे है, इस दौरान जिला पंचायत कार्यालय से बायपास चौराहा हनुमान मंदिर तक अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को छोड़कर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
यातायात थाना प्रभारी हरदा ने बताया कि यातायात व्यवस्था हेतु वाहनों को प्रातः 10.30 बजे से 3.30 बजे तक डायवर्ट किया जावेगा। एसपी बंगले के सामने स्थित तहसील कार्यालय में नामांकन जमा करने आने वाले प्रत्याशियों को सर्किट हाउस के पीछे श्री जंभेश्वर भवन पहुंच मार्ग से होते हुए पहुंचना होगा। अधिकारी कर्मचारियों के लिए कलेक्ट्रेट रोड यातायात थाने के बाजू से तहसील कार्यालय में प्रवेश मिलेगा । छिपानेर एवं कृषि उपज मंडी की ओर से आने वाले वाले भारी वाहन गुर्जर बोर्डिंग होते हुए तिवारी कोचिंग चौराहा से मुख्य मार्ग पर डायवर्ट किए जाएंगे तथा कार एवं मोटर सायकल को जिला पंचायत के सामने से एलआईजी कालोनी की ओर डायवर्ट किया जावेगा । इसी प्रकार बायपास हनुमान मंदिर चौराहा से कलेक्ट्रेट एवं छिपानेर की ओर जाने वाले वाहनों को काली माता मंदिर से नेहरू स्टेडियम की ओर डायवर्ट किया जावेगा ।