ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया

Harda News: संक्रामक रोगों के फैलाव के रोकने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, कलेक्टर ने हरदा जिले को अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया

हरदा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य सिंह ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से संसर्गिक बीमारियों के प्रार्दुभाव एवं फैलाव की रोकथाम के लिए म.प्र. हैजा विनियम 1979 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण हरदा जिले को अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया है।
जारी आदेशानुसार अधिसूचित क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, उपहार गृहों, भोजनालयों, होटलों में जनता के लिये खाद्य और पेय पदार्थाे के निर्माण करने या उसके प्रदाय के लिये ली गई स्थापना में विक्रय या र्निमूल्य वितरण हेतु उपयोग में लाये गये स्थानों पर बांसी मिठाईयां या खराब वस्तुओं या सड़े गले फलों, सब्जियों, मांस, मछलियों, अण्डों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। ताजी मिठाइ्यां, नमकीन, फल, सब्जियां, दूध, दही, चाय, काफी, शरबत, मांस, मछली, अण्डे, आईस्क्रीम आदि खाद्य पदार्थ बिक्री के लिये खुले नहीं रहेंगे। उन्हें जालीदार ढक्कनों से ढक कर इस प्रकार रखना होगा कि मक्खी मच्छर आदि विषाणुओं या दूषित हवा से मानव उपयोग के लिये दुषित, अस्वास्थ्यकर अथवा अनुपयोगी न हो सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य-सामग्री की जाँच पड़ताल करने, खाने की ऐसी वस्तुओं के अधिग्रहण करने, हटाने व नष्ट करने आदि के लिए समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी, जिले के ऐसे चिकित्सक जो सहायक चिकित्सा अधिकारी के पद के नीचे के स्तर के न हो तथा शासकीय वैद्य आयुर्वेद औषधालय, ऐसे आरक्षी पदाधिकारी जो प्रधान आरक्षक की श्रेणी के नीचे न हो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक हरदा को प्राधिकृत किया गया है। नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी जिले में गंदगी को हटाने तथा उक्त संबंध में सूचित रोगाणु नाशक पदार्थ का समूचित उपयोग करने के लिए आदेश दे सकेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा तथा आगामी 6 माह की अवधि या अन्य आदेश तक जो भी पहले हो तक प्रभावशील रहेगा।

संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए अनुविभाग स्तर पर दल गठित –

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आदित्य सिंह ने मध्यप्रदेश आपत्तिक हैजा विनियम के तहत हैजा, ज्वर, आंत्रशोध रोग के फैलने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले के तीनों अनुविभागों हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी में दलों का गठन किया है। तीनों अनुविभागों में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही संबंधित विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व खाद्य एवं औषधी प्रशासन को दल में शामिल किया गया है। उन्होने निर्देशित किया है कि गठित दल अपने-अपने अनुविभाग में दर्शित हैजा, ज्वर, आंत्रशोध रोग के फैलने की रोकथाम करेंगें एवं इस संबंध में साप्ताहिक रिपोर्ट कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे।

- Install Android App -

Don`t copy text!