मकड़ाई समाचार हरदा। सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता इतने दबंग नेता बन गए की अब अपने निजि स्वार्थ और पेसो की चाहत ने इन्हे इतना अंधा कर दिया की अब वे किसानों के हित का भी ध्यान नहीं रख पा रहें है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां किसानो के हित की बात करने वाले सत्ताधारी नेता ने सेवा सहकारी समिति सोमगांव कलां के समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र को दीपगांव कलां वेयरहाउस बीएमसी ग्लोबल पर खरीदी केन्द्र करने की मांग को लेंकर कलेक्टर ऋषि गर्ग को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया की हम किसानों को सोमगांव कलां से दीपगांवकलां के वेयरहाउस पर समर्थन मूल्य की दूरी 3 से 4 किलो मीटर की दूरी पर है।
जिससे किसानो को परेशानीयों का सामना नही करना पडेगा। लेकिन अभी किसानो के हित को अनहित में करने वाले नेताओं के दबाब में आकर 15 से 20 किलो मीटर की दूरी पर समिति द्वारा माहेष्वरी वेयर हाउस पर खरीदी की जा रहीं है। जिससे किसानो को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसानो ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहां शीघ्र ही समर्थन मूल्य की खरीदी दीवगांव कलां के वेयरहाउस पर ही सोमगांवकलां का खरीदी केन्द्र बनाया जावे अन्यथा किसानो को मजबूरन बस धरना प्रर्दशन करना पडेगा।