ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

Harda News : सरकार की तानाशाही और जिला प्रशासन की नाकामी के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन : मोहन बिश्नोई

हरदा : सरकार और कृषि मंत्री की सदबुद्धि के लिए हवन करेंगे ।  किसान कांग्रेस एवं किसान भाई आज पांच दिन होने के बाद कृषि मंत्री किसानों की सुध लेने के वजाय अपने जन्मदिन मानाने मे व्यस्त है । कृषि मंत्री का जन्मदिन 6 अक्टूबर को है । लेकिन विधानसभा चुनाव की आदर्श अचार संहिता लगने के डर से तीन दिन पहले ही अपना जन्मदिन मना रहे है। उक्त आरोप जारी प्रेस विज्ञप्ति में किसान कांग्रेस  जिलाध्यक्ष  मोहन विश्नोई ने लगाए। उन्होंने कहा की जहाँ एक और किसान परेशान है जो अपने आप को किसान पुत्र किसान नेता बताते है उन्होंने एक बार भी किसानों की बात नहीं की मुख्यमंत्री हरदा आए उन्होंने भी किसानों पर एक शब्द नहीं बोला अगर सच्चे किसान पुत्र होते तो अपना जन्मदिन मानाने की वजाय किसानों के बीच जाते और किसानों की ईस संकट की घड़ी मे किसानों को तत्काल राहत राशी एवं बीमा देने की बात करते आज से 8 दिन पहले कृषि मंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कृषि विभाग के अधिकारियो को निर्देश दे रहे है ।

- Install Android App -

वही जिम्मेदार अधिकारी बोल रहे है की हमारे पास कोई लिखित आदेश नहीं आया है। सर्वे के लिए इससे इनकी कथनी और करनी का पता चलता है आज आंदोलन मे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई, किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सारण, एडवोकेट अनिल जाट, किसान नेता राम इनानिया इक़बाल अहमद दिनेग दुगाया पवन दुगाया शशांक बिश्नोई किसान कांग्रेस हरदा ब्लाक अध्यक्ष राजनारायण स्याग बिनोद बिश्नोई संजय अग्रवाल गगन अग्रवाल दिलीप ठाकुर करण चौधरी जीतेन्द्र सेंगवा प्यारेलाल कोरकू सिंगाड़ा श्यामलाल रामेश्वर सखाराम मनोहरी राधेलाल अभिषेक चोयल सहित सैकड़ो किसान ने आंदोलन को समर्थन दिया था।