ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

Harda News: अधूरा वीडियो वायरल कर विपक्षी लगा रहे झूठे आरोप  – भाजपा ( पूरा वीडियो देखें और जानें सच ! )

सभा में छोटे बच्चों की भरमार , गले मे डाले भाजपा के दुपट्टे और सिर पर लगी टोपी (देखें तस्वीर)

हरदा : हरदा सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल एक सभा मे कांग्रेस को वोट देने वालों की पहचान करने का कह रहे हैं।  इसके बाद कमल पटेल ने  उपस्थित माता बहनों से सामान्य होकर कहा कि कांग्रेस को पिछली बार (96 वोट)  वोट दिए कोई बात नहीं। लेकिन इस बार ध्यान रखना । जो ग्राम में विकास करवा रहा है उसे ही वोट करें। कांग्रेस को एक भी वोट नहीं जाना चाहिए। उपस्थित ग्रामीणों ने भी कमल पटेल के साथ हाथ उठाकर सहमति जताई।

अधूरे वायरल वीडियो में पूरी बात स्पष्ट नहीं हो रही है।  (मकड़ाई एक्सप्रेस के पास पूरा वीडियो उपलब्ध है।) देखे विडियो –

आकर्षक झलकियां –
इस चुनावी कार्यक्रम में ध्यान देने वाली बात छोटे नन्हे बच्चे संभवतः स्कूली बच्चे भी हों (नर्सरी पहली दूसरी के) वे बिल्कुल मंच के आगे जमे हुए बैठे हैं  संभवतः उनके पालक आसपास ही हों।

- Install Android App -

सोशल मीडिया पर अधूरे वीडियो के साथ ये पोस्ट वायरल हुई –

कृषि मंत्री और हरदा विधायक कमल पटेल अपनी संभावित हार से बौखलाकर गुंडागर्दी और धमकी पर उतर आयें हैं। शुक्रवार को उन्होंने ग्राम झुंडगाँव में एक सभा में कहा है कि कॉंग्रेस को वोट देने वालों की पहचान की जाये। यह आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग के रहते निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्हें हटाने के लिए चुनाव आयोग को शिकायत की जा रही है। इसके पहले पटेल द्वारा साड़ी बांटने की शिकायत कलेक्टर को की गयी है लेकिन अब तक उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है।

इनका कहना है –

विडियो में धमकी वाली कोई बात नहीं है। वही वीडियो अधूरा भी है। भाजपा प्रत्याशी ने  हमारे कार्यकर्ताओ से चर्चा की। और बात सही भी है।  जिस कांग्रेस ने कोई काम किया ही नहीं उनको इतने वोट क्यों गए। यह बात कार्यकर्ताओं को कही की उनकी पहचान करो और उनको गुमराह होने से बचाएं ।

– उदय सिंह चौहान
विधायक प्रतिनिधि