हरदा : जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क महिला सशक्त वाहिनी कक्षाएं 3 जुलाई से प्रारम्भ की गई है। इन कक्षाओं में कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण 60 से अधिक बालिकायें अपना पंजीयन करा चुकी है। गुरूवार को अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने महिला सशक्त वाहिनी की कक्षा में आ कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्राओं को सफलता के टिप्स दिये। इस दौरान उन्होने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के समय के स्वयं के व्यक्तिगत अनुभव भी छात्राओं के साथ साझा किये। अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा ने इस दौरान छात्राओं से समय प्रबन्धन, उत्तर लेखन, मॉक टेस्ट जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने छात्राओं को बताया कि आंसर राइटिंग एक व्यक्तिगत कौशल है। इसे अभ्यास के माध्यम से और बेहतर किया जा सकता है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. राहुल दुबे ने बताया कि महिला सशक्त वाहिनी की कक्षा सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यालय बाल कल्याण समिति बालगृह भवन बायपास चौराहा इन्दौर रोड़ हरदा में संचालित है। इस कक्षा में सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य तर्कशक्ति, सामान्य अध्ययन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन कक्षाओं में विभिन्न विभागों के अधिकारी समय-समय पर मार्गदर्शन देने आ रहे है।
ब्रेकिंग