मकड़ाई समाचार हरदा। समस्त कृषक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि ग्रेन मर्चेंट एसोसियेशन हरदा के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि दिनांक 24.10.22 को दीपावली , दिनांक 25.10.22 को गोवर्धन पूजा (स्थानीय अवकाश), दिनांक 26.10.22 को अन्नकूट एवं दिनांक 27.10 .22 को भाईदूज होने के कारण मण्डी प्रांगण में कृषि उपजों का घोष विक्रय बंद रखा जावे। अतः उक्त दिनांकों में मण्डी में नीलाम कार्य बंद रहेगा।
मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव द्वारा कृषक बंधुओ से निवेदन है कि वे अपनी कृषि उपज दिनांक 22.10.2022 दिन शनिवार से दिनांक 27.10.2022 दिन गुरुवार तक मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लावें। दिनांक 28.10.2022 दिन शुक्रवार को दीपावली पश्चात् शुभ मुहूर्त प्रातः 9.00 बजे से विपणन कार्य प्रारंभ होगा।