मकड़ाई समाचार भोपाल/हरदा। माननीय राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश का जिला हरदा भ्रमण आगामी 15 सितंबर को होने की संभावना है। सूत्रों की माने तो राज्यपाल मंगूभाई पटेल आगामी 15 सितम्बर 2022 को वायुमार्ग से जिला हरदा पधार रहे हैं । इस दौरान वह जनजातीय छात्रावास का भ्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना का अवलोकन , भ्रमण के दौरान स्थानीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया कैप / स्वास्थ्य शिविर | आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन , एतिहासिक धार्मिक महत्व के स्थल का भ्रमण वृक्षारोपण का आयोजन स्थानीय ग्रामीण के आवास पर दोपहर भोज एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद करेगे।
इस हेतु राज्यपाल भवन भोपाल ने जिला प्रशासन हरदा से हेलीपेड की जानकारी, कार्यक्रम स्थल से दूरी की जानकारी चाही है । तय कार्यक्रम बिंदुओं से सम्बंधित जानकारी जिला प्रशासन से चाही है।