HARDA NEWS; इंदौर जाने के लिये बस में बैठी 32 वर्षीय महिला व मासूम बेटी हो गई लापता,थाने में गुमशुदगी दर्ज
मकड़ाई समाचार हरदा।
जन्माष्ठमी पर सोडलपुर अपने मायके आई एक विवाहिता कुछ दिन मायके में रहकर 3 सितम्बर को अपनी ससुराल इंदौर जाने के लिये रहटगॉव से इंदौर जाने वाली बस में बैठी थी। विवाहिता के साथ एक 9 माह की मासूम बेटी भी थी। लेकिन दोनों माँ बेटी इंदौर नही पहुँच पाई। और गायब हो गई। जब परिजनों को जानकारी मिली कि बेटी अर्चना इंदौर नही पहुची। तो उन्होंने रहट गांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार अर्चना साकल्ले पति रमेश साकल्ले निवासी श्रीराम नगर इंदौर जन्माष्ठमी पर अपने मायके पिता पूनमचंद कोकरे सोडलपुर के घर आई थी। कुछ दिन रहने के बाद वह अपनी ससुराल इंदौर 3 सितम्बर को सुबह साढ़े 5 बजे यादव बस से इंदौर के लिये अपनी मासूम बेटी के साथ बस में बैठी थी। लेकिन इंदौर नही पहुची। दोनो माँ बेटी के एक साथ गायब हो जाने पर दोनो परिवार परेशान है। परिजनों ने थाने में गुम सुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर पुलिस हरदा इंदौर बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
नोट; उपरोक्त खबर के बाद अगर आपको यह दोनों माँ बेटी कहि दिखाई देती है तो आप रहटगॉव थाने में या फिर परिजनों के मोबाइल न 9669951238 : पर भी इसकी सूचना दे सकते है।