Harda: कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के साथ हंडिया क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बीएलओ से चर्चा कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत व स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम काटने के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम बागरूल, हंडिया, डुमलाय, खेड़ीनीमा, हीरापुर, बेसवा आदि ग्रामों का दौरा कर मतदान केन्द्र देखे। उन्होने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिये कि सूची में जोड़े गये मतदाताओं और सूची से हटाये गये मतदाताओं की जानकारी पोर्टल पर प्रतिदिन अपडेट करें। उन्होने सेक्टर ऑफिसर श्री राधारमण जमरा से मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान गांवों में उपस्थित पटवारियों निर्देश दिये कि वे भी अपने बीएलओ के साथ गांव में घर-घर जाकर सर्वे करें और छूट गये मतदाताओं के नाम जोड़ने में बीएलओ का सहयोग करें। उन्होने दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिये विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बताई। हीरापुर में मतदाता सूची में लिंगानुपात कम पाया गया, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने छूट गई महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने इस दौरान उपस्थित थाना प्रभारी से गांव में गत वर्षों में दर्ज हुए अपराधों की जानकारी ली। उन्होने हंडिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 38 में एक अतिरिक्त दरवाजा बनवाने के निर्देश पंचायत सचिव को दिये।