ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट...

Harda News: कलेक्टर श्री गर्ग ने खिरकिया क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश


हरदा :
 कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के साथ खिरकिया विकासखंड के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बीएलओ से चर्चा कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत व स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम काटने के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम छुरीखाल, रुनझुन, सोनपुरा और जटपुरामाल आदि ग्रामों का दौरा कर मतदान केन्द्र देखे। उन्होने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिये कि सूची में जोड़े गये मतदाताओं और सूची से हटाये गये मतदाताओं की जानकारी पोर्टल पर प्रतिदिन अपडेट करें। उन्होने वहां मौजूद सेक्टर अधिकारियों से मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान गांवों में उपस्थित पटवारियों निर्देश दिये कि वे भी अपने बीएलओ के साथ गांव में घर-घर जाकर सर्वे करें और छूट गये मतदाताओं के नाम जोड़ने में बीएलओ का सहयोग करें। उन्होने दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिये विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बताई। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम जटपुरामाल व छुरीखाल में स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । उन्होंने ग्राम सोनपुरा और रुनझुन के मतदान केंद्र में रैंप सुधरवाने के लिए भी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन ने ग्राम छुरीखाल में अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया और वहां पौधारोपण भी किया।
कलेक्टर श्री गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने मतदान केंद्र  मक्तापुर, भवरदीमाल व मोरगढ़ी का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति नाम जुडने से ना छूट जाए यह सुनिश्चित करें।