ब्रेकिंग
हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। शहर में बढ़ रही मच्छरों की फौज, लाचार नगर पालिका प्रशासन मौसम का मिजाज बदलते ही मच्छरों का प्रकोप भ... हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी

Harda News: कलेक्टर श्री गर्ग ने खिरकिया क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश


हरदा :
 कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के साथ खिरकिया विकासखंड के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बीएलओ से चर्चा कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत व स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम काटने के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम छुरीखाल, रुनझुन, सोनपुरा और जटपुरामाल आदि ग्रामों का दौरा कर मतदान केन्द्र देखे। उन्होने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिये कि सूची में जोड़े गये मतदाताओं और सूची से हटाये गये मतदाताओं की जानकारी पोर्टल पर प्रतिदिन अपडेट करें। उन्होने वहां मौजूद सेक्टर अधिकारियों से मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान गांवों में उपस्थित पटवारियों निर्देश दिये कि वे भी अपने बीएलओ के साथ गांव में घर-घर जाकर सर्वे करें और छूट गये मतदाताओं के नाम जोड़ने में बीएलओ का सहयोग करें। उन्होने दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिये विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बताई। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम जटपुरामाल व छुरीखाल में स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । उन्होंने ग्राम सोनपुरा और रुनझुन के मतदान केंद्र में रैंप सुधरवाने के लिए भी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन ने ग्राम छुरीखाल में अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया और वहां पौधारोपण भी किया।
कलेक्टर श्री गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने मतदान केंद्र  मक्तापुर, भवरदीमाल व मोरगढ़ी का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति नाम जुडने से ना छूट जाए यह सुनिश्चित करें।