हरदा : हरदा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आर.के.दोगने के द्वारा चुनाव प्रचार की शुरुआत मगरधा ब्लॉक के ग्राम सिरकम्बा से की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव एवं गगन अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा आज ग्राम झाड़पा, रैसलपुर, गूठानिया, झिरी, झल्लार, मगरधा, दुलिया, मोहनपुर मे ग्रामीणों को कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने का आग्रह किया साथ ही पूर्व विधायक डॉ दोगने ने बताया की कांग्रेस के वचन पत्र में 2 लाख सरकारी भर्ती करने का ऐलान किया है। गांव में ग्राम स्तर पर ही 1 लाख भर्तियां की जाएंगी । जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं को कांग्रेस की सरकार बनने पर मिलने वाले लाभों के बारे मे बताया और कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने की अपील की । जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को कहा प्रदेश के नागरिकों को 25 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष मुफ्त ईलाज दिया जाएगा । दुर्घटना मृत्यु पर 10 लाख रुपये का बीमा । पुर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये से 3000 रुपये तक सहायता दिया जाएगा।
उक्त समस्त ग्रामों मे जनसम्पर्क के दौरान लखन सिंह मौर्य, गौरीशंकर शर्मा, संजय भायरे, राघवेंद्र पारे, मदन गौर, मस्तान सिंह, अजय पाटील, अनिल सुरमा, जीशान खान, दीपक सारण, सूरज विश्नोई, कैलाश पटेल, जितेंद्र सारण सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें ।