हरदा : हरदा में हुए हादसे पर बुधवार को जिला कांग्रेस ने घंटाघर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती लगाकर एवं 2 मिनिट का मौन रखकर हादसे मे अपनी जान गवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलें । दुख की इस घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। प्रशासन से निवेदन है कि हादसे की विस्तृत जांच कराएं, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे उचित व्यवस्था प्रदान की जाएं ।
इस दौरान विधायक डॉ आर के दोगने, पूर्व कलेक्टर श्री बाथम, हेमंत टाले, लक्ष्मीनारायण पंवार, गौरी शर्मा, आदित्य गार्गव, दिनेश यादव, अहद खान, संजय जैन, अमर रोचलानी, गगन अग्रवाल, सुरेंद्र सराफ, मुकेश कलवानिया, कमल बास्ट, नितिन पटेल, सतीश राजपूत, रमेश सोनकर, नवल सिंह, ज्ञानदास गुर्जर, संदीप गौर सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें