हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन मे जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवम अवैध भंडारण की रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में रविवार रात्रि को पुलिस, राजस्व एवम खनिज विभाग द्वारा ग्राम छिपानेर मे अवैध उत्खनन, भंडारण एवम परिवहन की जांच की गई। इस दौरान एसडीएम टिमरनी श्री आशीष खरे व जिला खनिज अधिकारी श्री आर.पी. कमलेश भी मौजूद थे। ग्राम छिपानेर के रेत खदान मे लगभग 10 ट्राली रेत का अवैध भंडारण पाया गया जिसे जे सी बी के माध्यम से नर्मदा नदी मे प्रवाहित किया गया। साथ ही चिचोट कुटी रोड पर अवैध रूप से भंडारण किए गए लगभग 100 ट्राली रेत मे मिट्टी मिलाकर नष्ट किया गया। जिला खनिज अधिकारी श्री आर.पी. कमलेश ने बताया कि खनिज के अवैध अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
—