हरदा : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के दल ने शुक्रवार को टिमरनी के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दल ने टिमरनी के अर्चना स्वीट से मलाई बर्फी व चाकलेट, गुप्ता मिष्ठान भंडार से नमकीन एवं बूंदी के लड्डू, गुप्ता स्वीट एण्ड नमकीन से मावा तथा माँ नव शक्ति रेस्टोरेंट हरदा से मावा एवं इमरती के कुल 7 नमूने लिए गए।
ब्रेकिंग