हरदा . शहर के छीपानेर रोड पर शनिवार रात को एक युवक की जिम से लौटने के बाद अचानक मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। राजवीर पिता महेश जाट (20) निवासी डगावाढाणी वर्तमान में शहर के छीपानेर मार्ग पर अपने एक रिश्तेदार के साथ रह रहा था ।
शनिवार शाम को वह जिम से रूम पर लौटा था। इसके बाद उसे है। अचानक घबराहट हुई। उसने अपने साथी पवन और रिश्तेदारों को सूचना है। दी। जिसके बाद उन्होंने घर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित किया।