हरदा : जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार को शासकीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. परते सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
जनसुनवाई में ग्राम छिदगांव निवासी किरण नागले ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया को संबल योजना का लाभ न मिलने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने जनपद पंचायत टिमरनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पात्रता अनुसार निराकरण करने के निर्देश दिये। ग्राम सन्यासा निवासी श्रीमती बसकर राजपूत ने आवेदन देकर बताया कि समग्र आईडी में पंचायत सचिव द्वारा त्रुटी किये जाने के कारण लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिस पर उन्होने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबन्धक को समग्र आईडी में आवश्यक सुधार करवाने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में सिराली नगर के वार्ड क्रमांक 15 के निवासियों ने अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा को आवेदन देकर खुदिया मेन रोड़ से विक्रमपुर कॉलोनी तक जाने वाले मार्ग पर बरसात में कीचड़ होने की समस्या बताते हुए बजरी मुरूम डलवाने के संबंध में निवेदन किया, जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिराली का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम कुहीग्वाड़ी निवासी गोपाल सिंग ने अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा को अपनी भूमि का नक्शा दुरूस्त कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी को संबंधित का नक्शा दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। रहटगांव निवासी पुलकित मालवीय ने अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा को आवेदन देकर अनुरोध किया कि एकलव्य आवासीय स्कूल में फल सब्जी प्रदाय हेतु उसने निविदा जमा की थी, निविदा के साथ जमा की राशि 30 हजार रूपये अभी तक वापस नहीं मिली है, जिस पर उन्होने आवेदक को नियमानुसार राशि वापस कराने के निर्देश जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को दिये।
ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री स्कूल के प्रधान पाठक ने खेल मैदान के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा आवेदन !
पेट्रोल पंप पर छात्र से मारपीट, मोबाइल और चाबी छीनने का मामला दर्ज ! धरने के बाद मामला केस दर्ज
पुलिस ने आन लाइन सेक्स रेकेट का भंडाफोड किया ! फोटो दिखाकर एडवांस रुपया लेते कार लड़की पहुंच जाती
भिंड में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रधान आरक्षक सस्पेंड
कार हादसा: लापता SI मदनलाल निनामा का शव नदी में तैरता मिला, लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश जारी
बुरहानपुर में बवाल: गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, अचानक शुरू हुआ पथराव
कैबिनेट विस्तार की आहट: सीएम ने मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट
इस योजना से मालामाल होंगी बेटियां! शादी के लिए सरकार देती है एक लाख रुपये
नेपाल संसद पर हमला: हिंसा में 18 की मौत, 170 घायल, सेना तैनात
दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना रुटों पर दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |