हरदा / नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ला ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने इस दौरान जिले में संचालित ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी अधिकारियों से ली। बैठक में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, संयुक्त आयुक्त श्री जी.सी. डोहर व अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर श्री शुक्ला ने इस दौरान सीएम हेल्पलाइन में दर्ज आवेदनों के निराकरण की भी विस्तार से समीक्षा की और कहा कि 15 अप्रैल तक दर्ज सभी आवेदनों का निराकरण इस माह के अंत तक सुनिश्चित किया जाए।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन हितग्राहियों ने राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास शुरू नहीं किये है, उन्हें निर्माण कार्य शुरू करने के लिये कहें। उन्होने सीएम हेल्पलाइन के सभी आवेदकों से बात करने के लिये भी अधिकारियों से कहा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा भी उन्होने की।
बैठक में बताया गया कि जिले में सामुदायिक स्वच्छता परिसर 258 स्वीकृत है, जिनमें से 246 पूर्ण भी हो चुके है। इनमें हरदा विकासखण्ड में 74, खिरकिया में 95 व टिमरनी में 77 सामुदायिक शौचालय शामिल है। उन्होने तीनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी शौचालय चालू स्थिति में रहे और ग्रामीणजन उनका उपयोग करें, उनमें ताले न डाले जाएं।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया ने बताया कि जिले में कुल 73 अमृत सरोवर स्वीकृत हुए है, जिनमें से 57 का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, इनमें हरदा विकासखण्ड में 19, खिरकिया में 20 व टिमरनी में 18 शामिल है। इनमें से 29 तालाबों का कार्य पूर्ण भी हो चुका है, जिनमें हरदा विकासखण्ड में 5, खिरकिया में 13 व टिमरनी में 11 अमृत सरोवर शामिल है। उन्होने बताया कि जिले में 225 पुराने तालाबों का पुनर्निर्माण पुष्कर धरोहर योजना के तहत कराया जा रहा है। इसमें से 109 का कार्य पूर्ण भी हो चुका है। इनमें हरदा विकासखण्ड में 35, खिरकिया में 40 व टिमरनी में 34 तालाब शामिल है।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने स्कूलों में विद्यार्थियों को गणवेश वितरण कार्य की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले के रहटगांव व हंडिया में हाईटेक सिलाई सेंटर स्थापित कर गणवेश सिलाई का कार्य जारी है। कुल 118 समूह गणवेश सिलाई के कार्य में संलग्न है, इनमें हरदा में 45, खिरकिया में 37 और टिमरनी में 36 स्वसहायता समूह शामिल है। अब तक जिले के 637 स्कूलों ने गणवेश सिलाई के लिये स्वसहायता समूहों को वर्क ऑर्डर जारी कर दिये है। जिले में अब तक 8188 बच्चों को गणवेश वितरित की जा चुकी है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि लाड़ली बहना योजना में 80 हजार के लक्ष्य के विरूद्ध 91050 महिलाओं के आवेदन जमा हो चुके है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि जिन महिलाओं के बैंक खाते आधार लिंक नहीं है, उनमें 17 मई तक आधार से लिंक कराकर डीबीटी इनेबल्ड किया जाए ताकि जून माह से महिलाओं के खाते में राशि जमा हो सके। उन्होने कहा कि लाड़ली बहना योजना में यदि कोई व्यक्ति ऑफ लाइन आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, तो पंचायत में उसका आवेदन लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण कराने की व्यवस्था की जाए।
सीईओ श्री सिसोनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना में कुल 1630 लोगों को व्यवसाय शुरू करने के लिये ऋण दिया गया है, जिनमें हरदा विकासखण्ड में 520, खिरकिया में 676 व टिमरनी में 434 हितग्राही शामिल है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने बैठक में निर्देश दिये कि बैंकों को भेजे गये प्रकरणों को बैंकर्स अनावश्यक रिजेक्ट न करें बल्कि पात्र हितग्राहियों के स्वीकृत होने योग्य प्रकरण बैंक स्वीकृत करें। उन्होने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत जिन पेयजल योजनाओं में कार्य वर्तमान में चालू है, वे सभी कार्य 15 अगस्त से पूर्व पूर्ण कर लिये जाएं और स्वसहायता समूहों से अनुबंध कर उनके माध्यम से गांवों की पेयजल योजनाएं संचालित कराई जाएं।