हरदा। जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर सर्वप्रथम घंटाघर पर स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया ।
कांग्रेस नेताओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों पर, उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि बापू के विचारों में सपष्टता थी, सत्य का मार्ग था और सत्याग्रह गांधीजी के अहिंसक पद्धति का मूलमंत्र रहा है,गांधीजी मानते थे अहिंसा और सहिष्णुता के लिए बड़े स्तर के साहस और धैर्य की आवश्यकता होती है। पुर्व विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने कहा कि आज महात्मा गांधी के बताये मार्ग को अपनाकर ही शांति एवं सद्भाव से जीवन जिया जा सकता हैं जिसमे विश्व शांति का पाठ और लोक-कल्याण का मंत्र भी छिपा है, इसलिए गांधीजी कहते थे – “खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं”
पुर्व न पा अध्यक्ष हेमंत टाले, प्रमिला सिंह, बद्री पटेल, उत्तम तेनगुरिया, अमर रोचलानी ने भी महात्मा गांधी के बारे में अपने विचार रखे ।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द व्यास ने कहा कि स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
इस दौरान गौरीशंकर शर्मा, राघवेंद्र पारे, उत्तम तेनगुरिया, मोहन साई, गिरिजा पुरोहित, संतोष पुरोहित, संजय अग्रवाल, नमिता पीपारदे, रमेश सोनकर, कैलाश पटेल, अजय सिंह राजपूत, नवीन पाल, सतीश कुचबंदिया, संजय पांडेय सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद रहे ।