मकड़ाई समाचार हरदा। जिला चिकित्सालय द्वारा जेल पर वैक्सिनेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे डॉ0 जितेन्द्र मीणा, ए.एम.ओ. डॉ0 दिलिप सिंह चौहान, ए.एम.ओ. एवं ज्योति मालवीय स्टाफनर्स एवं श्री शशांक राठौर स्टॉफ नर्स की टीम द्वारा 14 जेल स्टॉफ को प्रीकॉशन डोज एवं 12 बंदियो तथा 02 स्टॉफ परिजन को सेकण्ड डोज कोविशिल्ड वैक्सिन लगाया गया। आयुष जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा बंदियो को आयुर्वेदिक दवा आरसनिक एल्व-30 तथा आयुष काढा दिया गया।
साथ ही बंदियों को सर्दी एवं वायरल फीवर के उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ0 विपिन पटेल, चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुश्री सेरिन नेल्सन स्टाफ नर्स, सुश्री संगीता सोलंकी परामर्शदाता, श्री पुष्पक एवं श्री समीरखान, टैक्नीषियन की टीम द्वारा समस्त बंदियों की स्क्रीनिंग की गई, बी.पी. चैक किया गया। जिसमें जेल स्टाफ एवं 83 बंदियों को सर्दी एवं वायरल फीवर का उपचार दिया गया, दवा वितरण की गई। इस अवसर पर श्री महावीर सिंह रावत, जेल अधीक्षक द्वारा आभार व्यक्त किया। जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।