Harda news : नियमानुसार हाइवे की जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ, NHAI के अधिकारी पहुंचे तो किसानों ने सांकेतिक फांसी लगाई
मकड़ाई समाचार हरदा। उड़ा के किसानों ने NHAI की जमीन के अधिग्रहण में नियमानुसार मुआवजा राशि नहीं दिए जाने और निर्माण कम्पनी के बिना कब्जा रसीद बताए जमीन पर निर्माण कार्य करने को लेकर विरोध जताते हुए प्रतीकात्मक स्वरूप फांसी का फंदा लगाया है।
ग्राम उड़ा के किसान संजय भायरे ने बताया कि प्रशासन के द्वारा हाइवे निर्माण के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन का मुआवजे में भी विसंगतियां है। जिन्हें दूर किए बिना उनकी भूमि पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने निर्माण कार्य को बाधित नहीं किया जा रहा, लेकिन उनकी जमीन पर कब्जा की रसीद दिए बिना निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि खेत में लगे करीब 6 साल पुराने बांस के पौधों को लगाने के लिए अधिकारियों से कहा जा रहा है लेकिन उनके द्वारा उखाड़ कर फेंका जा रहा है। NHAI विभाग और निर्माणकर्ता कम्पनी के विरोध में किसान लामबंद हो गए थे। किसान का आरोप है कि NHAI और निर्माण कर रही कम्पनी मनमानी कर नियमों के विपरीत कार्य कर रही है। एनएचआई विभाग की अधिकारी श्रुतिका चौधरी ने चर्चा से इंकार कर दिया।
मौके पर पहुंचे एनएचआई विभाग के इंजीनियर मयूर जैन ने कहा कि किसान को मुआवजा दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हाइवे में हो रहे सभी कार्य नियम के मुताबिक हो रहे है।