ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Harda News: पड़ोसी किसान ने वाटर कोस बखर कर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने नही की कार्यवाही, Sp से लगाई गुहार

हरदा : सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम खारपा में एक महिला किसान पड़ोसी किसान से परेशान है। महिला किसान का आरोप है कि पहले तो मेरी एक एकड़ भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई। मेरा खेत बखर दिया। मेने और मेरे परिवार के लोगो ने विरोध किया तो। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। सिविल लाइन पुलिस को शिकायत की थी। लेकिन  पुलिस ने अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। सिर्फ डायल सो गांव पहुंची थी।पड़ोसी किसान राजेश शर्मा के पुत्रो के द्वारा शनिवार सुबह मेरे खेत में जाने वाली वाटर कोस जिससे सिंचाई का पानी मेरे खेत तक जाता था। जान बुझकर उसे बखर दिया गया। जब मेरे परिवार के लोगो ने विरोध किया तो हमे डराया धमकाया गया धमकी दी गई। पुलिस को शिकायत की तो वो ट्रेक्टर लेकर भाग गया। महिला किसान ने एसपी से गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। महिला का आरोप है की उक्त किसान के पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड रहे है। जिसके कारण परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है।

इधर नहर विभाग के उपयंत्री भारद्वाज का कहना है की दो दिन पहले ही हमारी टीम ने खेत में मौके का पंचनामा बनाकर जेसीबी से वाटर कोस बनवाई थी। किसान को पूर्व में भी समझाया था। उसके बाद भी अगर वाटर कोस को नुकसान पहुंचाया गया है तो सोमवार को विभाग के एसडीओ को प्रतिवेदन देगे। और किसान के ऊपर शासकीय कार्य में नुकसान पहुंचाने की शिकायत पुलिस को करेगे।

- Install Android App -

क्या है शिकायत आवेदन –

प्रति,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक
महोदय हरदा

विषय :- नहर विभाग की माइनर से खेत तक जाने वाली शासकीय वाटर कोस जिससे सिंचाई की जाती है। उक्त वाटर कोस नाली को दबंगई बलपूर्वक पड़ोसी किसान द्वारा ट्रेक्टर से वखरने बाबत।

महोदय जी,

उपरोक्त विषय में निवेदन है की मै प्रार्थी रुख्मणि बाई पति बालकृष्ण गुर्जर निवासी वार्ड क्रमांक 17 श्यामा नगर हरदा तहसील हरदा जिला हरदा की स्थाई निवासी हूँ।

है की मै प्रार्थी के नाम से ग्राम खारपा के राजस्व अभिलेख में कृषि भूमि खसरा न. 99/7/1/1 रकवा 1.6190 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है। मेरे खेत में जाने वाली वाटर कोस को पड़ोसी किसान राजेश पिता चम्पालाल शर्मा के पुत्र आकाश शर्मा और अमन शर्मा के द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे खेत में जाकर जबरजती वाटर कोस को ट्रेक्टर डाडियर से बखर दिया गया है। जिसके कारण में अपने खेत में सिंचाई नही कर पा रही हु। श्रीमान जी पूर्व में उनके द्वारा मेरे खेत में दंबगई के साथ कब्जा करने की कोशिश की गई थी।मेरे खेत में एक एकड़ भूमि को जबरजस्ती बखर दिया था। जिसकी भी मेरे द्वारा थाने शिकायत की गई थी। वही मेरे द्वारा लोकसेवा केंद्र में 4/4/2023 को सीमांकन आदेश भी पारित है। लेकिन राजस्व विभाग के द्वारा सीमांकन नही किया गया।।
बीते पांच माह में तीन बार पड़ोसी किसान द्वारा उक्त वाटर कोस को लेकर झगड़ा कर चुके है। बीते 29 अक्टूबर को नगर विभाग के उपयंत्री पटवारी के द्वारा खेत में जाकर पंचनामा बनाकर जेसीबी से नाली बनवाई गई। नाली खुदवाने के पूर्व उसको दो तीन बार अधिकारियों ने समझा इस दी थी। लेकिन उसके बाद आज सुबह फिर राजेश के दोनो पुत्रो ने जान बुझकर वाटर कोस को तहस नहस कर बघार दिया गया।

श्रीमान जी यह है मेरी कृषि भूमि के पडोसी किसान द्वारा मेरे खेत की मेड वाटर कोस को बार-बार तोडा जा रहा है। मेरे द्वारा अनावेदक राजेश पिता चम्पालाल शर्मा (मो. 9171233002) को कई वार समझाया भी गया। लेकिन अनावेदक द्वारा मान नहीं रहा है। अब तो उक्त अनादेवक किसान लड़ाई झगड़ा व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके कारण पूरा परिवार भयभीत है। उक्त किसान आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। जो कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। मुझे या मेरे पूरे परिवार के साथ अगर कोई घटना होती है तो भविष्य में इसका जिम्मेदार राजेश शर्मा और उसके परिवार के लोग होगे। साथ ही जिला प्रशासन होगा।

श्रीमान जी से निवेदन है की मुझ महिला किसान को न्याय दिलवाए। और पड़ोसी किसान और उसके लड़को के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

आवेदिका 

रुख्मणि पति बालकृष्ण गुर्जर

मो. 8109703992