Harda News: पांचवी आठवी बोर्ड परीक्षा में केंद्र पर परेशान हुए बच्चे और पालक, जमीन पर बिठाया बच्चो को
हरदा। राज्य शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के द्वारा 6 मार्च से प्रदेश के सभी जिलों में कक्षा-5 कक्षा 8 वी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। आज बच्चो का पहला पेपर था
लेकिन बोर्ड परीक्षा में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों केंद्र प्रभारी की लापरवाही हरदा जिला मुख्यालय पर देखने को मिली। पालक जब अपने बच्चो को परीक्षा समय के अनुसार आज सुबह उनको केंद्र पर लेकर पहुंचे तो वहा अव्यवस्था देखने को मिली। केंद्रो पर बच्चो के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं दिखी। बोर्ड की परीक्षा में बच्चो को बिल्कुल पास पास में बिठाया गया। वही डेस्क की व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चे जमीन पर बैठे।
वही पूर्व में प्राइवेट स्कूल संचालकों से बच्चो को डेस्क पर बिठाने की बात कही गई थी। जिसके कारण कई बच्चे तख्ती लेकर नही गए थे। उसके कारण बच्चे और पालक परेशान होते दिखे।
वही इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को उनके मोबाइल पर कॉल किया गया तो उन्होंने अव्यवस्थाएं दिखवाने की वजह दो टूक जबाब दे दिया की एडजेस्ट करना पड़ेगा। किसी के पास तख्ती नहीं हो तो मेरी बात करवा दो। मालूम हो की
कक्षा-5 वार्षिक परीक्षा समय सारिणी (Time Table) वर्ष 2023-24 समय: प्रातः 9.00 से 11.30 तक (कुल 2.30 घण्टे) का समय है। और आज पहले दिन ही बच्चो का काफी समय खराब हो गया।