harda news : पारिवारिक कलह में प्राइवेट बैंक के कैशियर ने लगाई फांसी, दोस्त व पुलिस ने दिया नया जीवन
मकड़ाई समाचार हरदा। बुधवार रात शहर की महाराणा प्रताप कालोनी में किराए से रहने वाले युवक ने आत्महत्या की कोशिश में फांसी का फंदा तैयार कर लिया। उसने फांसी के फंदे का फोटो दोस्त को वॉट्सऐप पर भेज दी।युवक की फोटो देखकर दोस्त को अनहोनी होने की आशंका लगी। उसने तुरंत पुलिस को युवक के घर पर जाने को कहा। डायल 100 और सिटी कोतवाली पुलिस के जवानों ने युवक को बचा लिया है।
यह है पूरा मामला
शहर के एक प्राइवेट बैंक में कैशियर सौरभ विश्वकर्मा देवास के कन्नौद का रहने वाला है। वह हरदा की महाराणा प्रताप कालोनी में किराए से रहता है। बुधवार रात पारिवारिक कलह की वजह से उसने खुदकुशी करने की कोशिश की। उसने अपने रूम के पंखे पर रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर तैयार किया। उसके बाद अपने दोस्त केशव पंवार को उसकी फोटो सेंड कर दी। केशव ने इस तरह की फोटो देखी तो वह सौरभ के घर को पहचान गया। उसने तुरंत इसकी सूचना हंड्रेड डायल को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने मकान पर पहुंचकर बाहर से आवाज दी। सौरभ ने दरवाजा नहीं खोला और फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस ने सेंटर लॉक तोड़कर दरवाजा तोड़ दिया। घर के अंदर जाकर सौरभ को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल पहुचाया।
युवक ने कहा धन्यवाद
आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक ने पुलिस जवानों को धन्यवाद जान बचाने के लिए धन्यवाद कहा है। उसका कहा कि उसके मन में इस तरह के विचार आ गए थे लेकिन अब वह कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा।
इनको मिलेगा पदक
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने युवक की जान बचाने वाले आरक्षक तुसार धनगर, शैलेंद्र परमार, राहुल वर्मा, नीलेश पटेल, नीरज थापा, मुकेश वर्मा, पायलेट सुसेन गौर को पदक देने की बात कही है।
sabhar dainik bhaskar