ब्रेकिंग
चोर ने हरदा कृषि उपज मंडी शेड से किसान की सोयाबीन से भरी ट्राली चोरी की, और सोयाबीन बेचने पहुंच गया।... गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला... खुशियों की दास्तां :स्वसहायता समूह से जुड़ी दुर्गाबाई, पहले सिलाई का काम फिर आय बढ़ी तो किराना दुकान...

Harda News : पुलिस विभाग की वेतन विसंगति एवं भत्तो की विसंगतिया दूर की जाये – डॉ दोगने

Harda News : पुलिस विभाग मे कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी हमेशा  जनता के सेवाओ मे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते है किन्तु उन्हे जो भत्ता दिया जाता है  वह नाम मात्र का होता है जैसे  की सायकल भत्ता गणवेश भत्ता वर्दी धुलाई भत्ता पौस्टिक आहार भत्ता ईत्यादि । पुलिस आरक्षको की लंबे समय से मांग है कि उनका ग्रेड पे 1900  से बढ़ाकर 2400  किया जाए कोरोना काल में भी पुलिस आरक्षको द्वारा एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया है। पूर्व विधायक डॉ आर दोगने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा की गृह विभाग के आदेश दिनांक 01-09-2007 से मध्य प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक/निरीक्षक समकक्ष पदों की वेतन विसंगति दूर की जाकर सभी को रैंक/गणवेश अनुसार वेतन दिया जा रहा है । किंतु उक्त आदेश में कार्यपालिका (एम) संवर्ग के सउनि(एम) एवं उनि(एम) रैंक/ गणवेश अनुसार वेतन प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं ।वर्तमान में पुलिस विभाग में सउनि(एम) एवं उनि (एम) को छोड़कर रैंक अनुसार वेतन मिल रहा है । अतः अनुरोध है कि साउनि(एम) एवं उनि (एम) को भी रैंक /गणवेश अनुसार क्रमश 2800 और 3600 ग्रेड पे देने के आदेश जारी करना चाहिए | इसके साथ ही अधिकारी व कर्मचारी प्रति दिन कार्यरत रहते है उन्हे सप्ताह मे एक दिन अवकाश मिलना चाहिए । पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने सी॰एम॰ शिवराज सिंह चौहान व मध्यप्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी को पत्र लिखकर पुलिस कर्मियों की विभिन्न मांगो का समर्थन किया । पत्र लेखन मे सी एम शिवराज सिंह को पुलिस कर्मियों की मांगो से अवगत कराया एवं कमलनाथ जी से अपील की वे आगामी विधानसभा चुनाव के वचन पत्र मे निम्न मांगो को शामिल करे ! अथवा ग्रहमन्त्री नरोत्त्म मिश्रा व पुलिस महानिर्देशक पी॰एच॰क्यू॰ भोपाल के नाम पत्र की प्रतिलिपि भिजवाई ।  इसके साथ ही डॉ दोगने का कहना है की पुलिस कर्मी हमारे लिये 24 घंटे काम करते है उन्हे कई परेसानियों का सामना करना पड़ता है वह जनता और मानवहित मे सेवा के लिय अग्रसर रहते है अत: इनकी जो मांगे जायज है उन्हे सरकार को मानकर पूरी कराना चाहिए । इस प्रकार डॉ दोगने ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा एवं उक्त मांगे की ।